गढ़वाली फिल्म ‘दद्दी कु बक्सा‘ की टीम का कलर्ड चैकर्स फिल्म्स एंड एंटरटेंनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा हुआ सम्मान .

देहरादून(हिल न्यूज़ लाइव): गढ़वाली फीचर फिल्म ‘दद्दी कु बक्सा‘ की लांचिंग बहुत जल्द होने जा रही हैं। इसी क्रम में आज फिल्म की पूरी टीम कलर्ड चैकर्स फिल्म्स एंड एंटरटेंनेमेंट प्राइवेट लिमिटेड के हेड ऑफिस पहुंची जहाँ पर एमडी वैभव गोयल द्वारा फिल्म ‘दद्दी कु बक्सा‘ के निर्माता और निर्देशक का सम्मान किया गया, इस दौरान फिल्म निर्देशक विजय भारती ने कहा की एक प्रोडक्शन हाउस के द्वारा दूसरे प्रोडक्शन हाउस का सम्मान और सपोर्ट करना उत्तराखण्ड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छी पहल है l  

कलर्ड चैकर्स फिल्म्स एंड एंटरटेंनेमेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी वैभव गोयल ने फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनायें देते हुए कहा की हमारा उद्देश्य सभी को साथ लेकर चलना और उत्तराखण्ड फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए जो भी संभव हो वो सब करना हैं।  

फिल्म ‘दद्दी कु बक्सा‘ के निर्माता रेनू भारती और निर्देशक विजय भारती साथ ही फिल्म के डीओपी एवं एडीटर नागेन्द्र प्रसाद हैं. फिल्म में दादी का किरदार मंजू बहुगुणा के द्वारा निभाया गया है।  

फिल्म की शूटिंग मसूरी, लामकंडे, ऋषिकेश, टिहरी, उत्तरकाशी, चम्बा और देहरादून शहर के कई इलाकों में की गयी है। फिल्म में उत्तराखण्ड के जाने माने गायकों प्रीतम प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, पदम् गुसाईं, अंजली खरे, अमित खरे, और राजलक्ष्मी ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा हैं। वही फिल्म में म्यूजिक संजय कुमोला, सुमित गुंसाई, आशीष पंत द्वारा दिया गया हैं। 

इस दौरान कलर्ड चैकर्स फिल्म्स एंड एंटरटेंनेमेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी वैभव गोयल, निखिल जैन, फाइनेंस डायरेक्टर, कांता प्रसाद फिल्म निर्देशक, निखिल नाहर प्रोडक्शन मैनेजर, क्षितिज सिंह प्रोडक्शन हेड सहित पूरी (मीठी फ़िल्म टीम) मौजूद रही।

#DaddiKuBaksa,,,,,