PM मोदी और पापुआ न्यू गिनी के PM जेम्स मरापे के साथ बैठक, व्यापक द्विपक्षीय संबंधों पर हुआ विचार विमर्श .

देहरादून(हिल न्यूज़ लाइव): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे के साथ बैठक की और व्यापक द्विपक्षीय संबंधों पर विचार विमर्श किया। मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने और मारापे ने सार्थक बातचीत की जिसमें दोनों देशों के समूचे द्विपक्षीय संबंध शामिल थे। 

PM मोदी ने कहा कि उन्होंने और मारापे ने वाणिज्य, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन के बारे में सहयोग बढ़ाने के तौर तरीकों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल बॉब दादाए के साथ भी अलग से बातचीत की और दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने पर बल दिया। श्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल के साथ उनकी बैठक बहुत अच्छी रही।

 

#PmModimeetsPapuaNewGuineaPMJamesMarape,,