G-20InUttarakhand: तीन दिवसीय जी-20 बैठक का आयोजन, एंटी करप्शन विषय पर की गई चर्चा.

देहरादून(हिल न्यूज़ लाइव): नरेंद्र नगर में जी-20 दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप बैठक का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में दूसरी एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन होना सौभाग्य का विषय है।

इस बैठक में वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार नियंत्रण के प्रयासों पर विचार विमर्श और मंथन किया जाएगा, जो विश्व को भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में मार्गदर्शन देगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भ्रष्टाचार की समाप्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और एकजुटता आवश्यक है।

g20

जी-20 की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप के तीन दिवसीय आयोजन के दौरान, 20 सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों और 9 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 90 से अधिक प्रतिनिधि ए.सी.डब्ल्यू.जी की पहली बैठक में चर्चा को आगे बढ़ाएंगे।

इससे पूर्व जी-20 की बैठक में सम्मिलित होने आए जी-20 के प्रतिनिधियों ने बुधवार देर शाम को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में गंगा आरती में प्रतिभाग किया। इस दौरान विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि आध्यात्मिकता से सराबोर दिखे। उनको रुद्राक्ष के पौधे भी भेंट किए गए।

#G-20InUttarakhand,,