हर्षिल-धराली आपदा प्रभावित इलाकों में आईटीबीपी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने स्वास्थ्य राहत कैंप लगाए.

देहरादून(हिल न्यूज़ लाइव): हर्षिल-धराली आपदा के बाद प्रभावित हुए जन जीवन को वापस पटरी पर लाने हेतु प्रशासन द्वारा प्रयास निरंतर जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार आपदा प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आईटीबीपी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा डबरानी, झाला और मुखवा में सचल एवं सामान्य स्वास्थ्य राहत कैंप लगाए गए हैं।