उत्तराखंड सरकार ने भ्रष्टाचार पर की कड़ी कार्रवाई, जिला आबकारी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार .

देहरादून(हिल न्यूज़ लाइव): उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की है। सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की ट्रैप टीम (विजिलेंस) ने ऊधमसिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय से 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी के विरुद्ध लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी।

 आरोप है कि अधिभार यानी शराब उठाने के परमिट को लेकर आबकारी अधिकारी, ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहा था। विजिलेंस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए अशोक कुमार मिश्रा को शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

 विजिलेंस टीम के अनुसार आरोपित शिकायतकर्ता से पूर्व में रिश्वत के 30 हजार रुपये ले चुका था। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस, आरोपित के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल-अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ कर रही है।