
देहरादून(हिल न्यूज़ लाइव): बागेश्वर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं । मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. वी षणमुगम ने सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में 1 लाख 18 हजार 264 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 60 हजार 76 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या, 58 हजार 188 है।
सर्विस मतदाताओं की संख्या 2 हजार 207 है। इस उपचुनाव के लिए मतदेय बूथों की कुल संख्या 188 है जिनके लिए 172 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। 15 माइक्रो ऑब्जर्वर हैं और कुल सुरक्षा कार्मिक 1 हजार 442 हैं। वहीं पूरे निर्वाचन क्षेत्र को तीन ज़ोन और 28 सेंक्टरों में बांटा गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाकर उनसे मतदान कराया गया है।
#Bageshwarbyelection,,